Welcome to
उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेमजाभारत
नवादा जिला मुख्यालय से लगभग 48 किलोमीटर दूर सिरदला प्रखंड के सुदूर ग्रामीण इलाके हेमजाभारत में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेमजाभारत नित नए प्रयोगों एवम नवाचारों को साकार करने वाले संस्थान के रूप में जाना जाता रहा है। जहां गांव की आबादी अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति मिश्रित है, वहां आजीविका के रूप में यहां के लोगों का मुख्य पेशा कृषि कार्य एवं मजदूरी रहा है।
अधिकांश लोग जंगल से लकड़ियां चुनकर जीवन यापन करते हैं। 30 वर्ष से अधिक उम्र से लोगों में शिक्षा का पूर्णतः अभाव है। ज्यादातर आबादी आर्थिक तंगी से जूझ रही है। नब्बे के दशक तक नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जाने लाने वाले इस प्रखंड में बालिका शिक्षा की बात ही करना बेमानी थी। इस प्रकार की नाकारात्मक परिस्थितियों के बीच ज्ञान एवं आशा की किरण के रूप में हैं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेमजाभारत एवं यहां के नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार भारती।

नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार भारती के द्वारा
किए गए प्रयासों को प्रमुख रुप से दो भागों में देखा जा सकता है।
पहला:- अकादमिक नवाचार | दूसरा:- गैर अकादमिक नवाचार।

शिक्षण सामग्री की बात की जाए तो पूरे विद्यालय की संरचना को ही शिक्षण सामग्री के रूप में इस्तेमाल किया गया है।
- बापू की पाती – हम सभी जानते हैं कि बापू के जीवन दर्शन से हम बहुत सारे अनुभव ले सकते हैं। विद्यालय के सभी कक्षाओं सहित संपूर्ण विद्यालय परिसर को ही बापू की पाती में बदल दिया गया है। विद्यालय में बापू दर्पण नाम से एक जगह पर बापू के जीवन से जुड़ी वस्तुओं का संग्रह किया गया है।
सरकारी योजनओं को प्रोत्साहन के रूप में देखना केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा प्रायोजित
सभी सरकारी योजनाओं का उचित प्रबंधन भी एक आदर्श विद्यालय की कुंजी एवम पूंजी है।
- वॉल पेंटिंग– विद्यालय की कक्षाओं में खास कर प्राथमिक स्तरकी कक्षाओं की दीवारों पर विभिन्न प्रकार के पेंटिंग के माध्यम से प्राथमिक स्तर पर बताई जाने वाली आधार भूत जानकारी को शामिल किया गया है, जिससे कि बच्चे पाठ्यक्रम के कई स्मप्रत्यों को बड़ी आसानी से ग्रहण कर ले रहे हैं।
- बाल बैंक — शिक्षणसामग्रीकी श्रेणी में बाल बैंक के माध्यम से रुचिकर एवं वास्तविक जान देने का विचार एकदम नया है। बाल बैंक की मदद से बच्चे अपने जीवन में धन का प्रबंधन एवं संचय जैसे आवश्यक अनुभव बड़ी आसानी से सीख रहे हैं।
- सिटी सिपाही – विभिन्न नए एवम अनूठे प्रयोग में से सिटी सिपाही भी अपना खास महत्व रखता है। सिटी सिपाही के रूप में कक्षा में निरंतर आने वाले विद्यार्थी विद्यालय आते समय व्हिसिल का प्रयोग करते हुए अन्य बच्चो को भी विद्यालय आने को प्रेरित करते है।
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेमजभारत सिरदला, नवादा नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार भारती प्रधान शिक्षक के मार्गदर्शन में सभी शिक्षकों के सफल सहयोग से जिले एक सुदूर क्षेत्र के साधरण विद्यालय से एक विशिष्ट विद्यालय की तरफ बढ़ने की यात्रा में अग्रसर है।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेमजाभारत:- Course Offered
“The School of Excellence”
उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेमजाभारत: नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए शिक्षण कार्यक्रम प्रदान करता है। ज़िम्मेदार शिक्षकों के रूप में, हम अपने विद्यार्थियों को 21वीं सदी के संचार, आलोचनात्मक सोच, सहयोग और रचनात्मकता जैसे कौशल प्रदान करते हैं।

Pre-Primary Section
(Pre - Nursery Class)

Pre-Primary Section
(LKG Class)

Pre-Primary Section
(UKG Class)

Primary Section
(Class I - III)

Primary Section
(Class IV- V)
